November 10, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

आसाराम बापू के आश्रम में लड़की का मिला शव, 4 दिनों से थी लापता

आसाराम बापू के आश्रम में लड़की का मिला शव, 4 दिनों से थी लापता

आश्रम में खड़ी एक कार से लड़की का शव मिलने से हड़कंप मच गया

गोंडा । यूपी के गोंडा स्थित आसाराम बापू के आश्रम में खड़ी एक कार से लड़की का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। शव की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह लड़की अपने घर से 4 दिन पहले गायब हो गई थी, जिसका शव आसाराम बापू के आश्रम में कई दिनों से खड़ी कार से मिला है। कार के अंदर से दुर्गंध आने पर आश्रम के कर्मचारी ने गाड़ी खोलकर देखा तो उसके अंदर से शव बरामद मिला, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के अलावा पूरे आश्रम को सील कर दिया है और जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में हत्या कर शव को छिपाए जाने का मामला लग रहा है। घटना नगर

कोतवाली क्षेत्र के बिमौर गांव में स्थित आसाराम बापू के आश्रम की है, जहां यह कार बीते कई दिनों से खड़ी थी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम आश्रम और गाड़ी की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!