देहरादून । कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आगामी पांच साल में उत्तराखंड को सेब का प्रमुख उत्पादक राज्य की श्रेणी में खड़ा किया जाएगा। वे मसूरी के एंदी में कोका कोला इंडिया और इंडो डच हॉर्टीकल्चर टेक्नोलॉजीज की ओर से आयोजित उन्नति एप्पल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मंत्री जोशी ने कहा कि हार्डिक्ल्चर में विकास की अनेक संभावनाएं है। इससे पलायन रोकने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का किसानों की आय दोगुना करने का संकल्प इस तरह की योजनाओं से पूरा होगा। उन्होंने घोषणा की कि फल उत्पादकों के लिए बिजली-पानी के साथ ही सड़क की व्यवस्था की जाएगी।
उद्यान सचिव शैलेश बगोली ने कहा कि प्रदेश में जो भी उत्पाद होता है, उसे बाजार तक कैसे पहुंचाएं इसके लिए मार्केट की व्यवस्था करें। काश्तकारों को उत्पादन बढाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इंडो डच हार्डिकल्चर के निदेशक सुधीर चड्ढा ने कहा कि पहले जो सौ बाग लगे हैं, उसमें कोका कोला की मदद ने काम किया जा रहा है। अच्छी कृषि पद्धतियों के लिए 20 आदर्श किसानों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को हरमिंदर सिंह बवेजा, देवयानी राज्य लक्ष्मी राणा, कोका कोला इंडिया सीएसआर निदेशक राजेश अयापिल्ला, कार्यक्रम संयोजक पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा आदि मौजूद रहे।
More Stories
Nainital In Trouble – संकट में नैनीताल! भारी बारिश होने के कारण हालात चिंताजनक, DM ने कहा- नैनीताल को बचाने के लिये जरूरी है कि…
CM Dhami ने सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
खुशखबरी! स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही शुरू होगी भर्तिया, ANM, स्टॉफ नर्स और CHO के इतनें पदों पर होगी भर्ती