September 9, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद, दिल्ली सरकार का फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने लगायी थी फटकार

 

अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद, दिल्ली सरकार का फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने लगायी थी फटकार

         दिल्ली। लंबे समय से प्रदूषण का मार झेल रही दिल्ली व एनसीआर की हवा अब भी खराब श्रेणी में बनी हुई है. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगायी और अब दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं. अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद रहेंगे।
 सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों को चेतावनी दी है कि अगर वह प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उपाय नहीं करते हैं तो शीर्ष न्यायालय आदेश पारिथ करेगी. वहीं, इस मामले पर कोर्ट अगली सुनवाई कल शुक्रवार सुबह 10 बजे करेगी।   
      बताते चले कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा था कि जब सरकार ने वयस्कों के लिए वर्क फ्रॉम होम लागू किया तो बच्चों को स्कूल जाने के लिए क्यों मजबूर किया जा रहा है? बता दें कि दिल्ली की हवा में थोड़ा सुधार तो हुआ है लेकिन प्रदूषण का स्तर अभी भी बढ़ा हुआ है.
 

error: Content is protected !!