सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर स्थित श्रीरामजानकी मन्दिर में स्थापित श्री साईं बाबा व राधा कृष्ण के स्थापना दिवस पर आज गुरूवार को भव्य व आकर्षक झांकियों के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी, जो समाचार लिखे जाने तक नगर के प्रमुख मार्गो से हो कर गुजर रही थी।
श्री राम जानकी मन्दिर परिसर से आज गुरूवार को श्री साईं व राधा कृष्ण की झांकियों को सजाकर शोभा यात्रा प्रारंभ की गई, जो अमरपुरवा, गोपाल नगर, रेलवे स्टेशन रोड, फलमंडी, प्रेम चित्र मंदिर, सब्जी मंडी होते हुये मंदिर में पहुंचेगी, शोभा यात्रा में महिलायें व पुरुष साईं बाबा व राधा कृष्ण के जयकारे व भजनों पर थिरक रहे थे।
आज निकली शोभा यात्रा में सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल,लालजी सिंह, बैजनाथ सिंह, सोमनाथ चौरसिया, मनोज केसरी एडवोकेट, अनूप जायसवाल, शैलेश सुल्तानियां, अश्वनी रौनियार, विजय शर्मा,, विजय जायसवाल, कन्हैया सोनी, बैजनाथ रौनियार, जितेंद्र वर्मा, कुलदीप सोनी, अश्वनी वर्मा, दिनेश सोनी, कृष्णमुरारी सिंह, संजीव सोनी, सत्यदेव केसरी सहित सैकड़ों महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल रहे।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग