सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका परिषद में कार्यरत दैनिक सफाई कर्मचारी अपने बकाया वेतन को लेकर आज शाम नगर पालिका परिषद में जम कर प्रदर्शन कर नारेबाजी किया, समाचार लिखे जाने तक सभी सफाई कर्मचारी सड़क पर उतर गये है और गोपाल नगर तिराहे पर सड़क जाम की तैयारी में थे।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर पालिका परिषद में कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों ने आज शाम कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर जम कर नारेबाजी कर रहे थे, इनका आरोप था कि ठेकेदार द्वारा सितम्बर व अक्टूबर यानी दो माह का वेतन नही दिया है, जब कि दिपावली व छठ पर्व का त्योहार है, इस मंगाई में हम कैसे अपने परिवार को चला रहे है हम ही जानते है, ऐसे में त्योहार होने परेशानियां और बढ़ गयी है, बाजार से ब्याज पर पैसा लेकर किसी तरह गंुजर कर रहे है।
इस सन्दर्भ में अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका में दैनिक मजदूरी का ठेका में0 फ्रीडम इनफ्रा डेवलपर्स लखनउ को दी गयी है, अभी दो माह पूर्व सितम्बर माह से ठेका शुरू हुआ है, नियमानूसार जब ठेकेदार द्वार दैनिक मजदूरी कर्मचारियों को वेतन खाते में भेज दिया जाएगा उसके बाद हम उस फर्म को भुगतान करेंगे।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन