देवरिया । नगर के सतासी इंटर कॉलेज के मैदान में समाजवादी महोत्सव का आगाज 1 नवंबर (आज) को होगा। महोत्सव में विभिन्न प्रकार के लोक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमें कुश्ती दंगल, बिरहा, ,घोड़ा रेस, दौड़ ,फरुवाही आदि लोक कलाकारों का कार्यक्रम शामिल होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता होंगे। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता अंतरराष्ट्रीय पहलवान व पूर्वांचल केसरी साधु यादव हैं।
इस दौरान यादव ने बताया कि समाजवादी महोत्सव में विभिन्न प्रकार के लोक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लोक कलाकारों की प्रतिभाओं को एक मंच देकर उनका हौसला अफजाई किया जाएगा। आवश्यकता है इन कलाकारों की प्रतिभाओं को निखारने की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने विकास के जो वायदे किये उसे भूल गयी है। प्रदेश में अपराध चरम पर है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव 2022 के चुनाव में कार्यकर्ताओं व अपने घटक दलों के बल पर उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार उखाड़ फेकेंगे व मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आसीन होंगें।


More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक