गोरखपुर। चौरी चौरा तहसील के अंतर्गत आने वाले बंधो व सड़कों की जर्जर स्थिति को लेकर “बंधा बचाओ, सड़क बनाओ आंदोलन” के क्रांतिकारी आवाज के साथ शुरुआत की घोषणा करते हैं।इस आंदोलन में चौरी चौरा क्षेत्र की महान जनता किसानों यहां के युवाओं और बहनों के सक्रिय योगदान की जरूरत है।हम सब मिलकर इस आंदोलन के माध्यम से चौरी चौरा क्षेत्र के बंधो व सड़कों की मरम्मत तथा नई सड़कें और नए बंधे बनाने को लेकर जनता की अगुवाई में एक वृहद आंदोलन चलाया जाएगा।
चौरी चौरा में सड़कों और बंधो की स्थिति बहुत ही जर्जर है जिससे आम जनता को बहुत ही कष्ट सहना पड़ रहा है परंतु जिम्मेदार लोग जनता की बातों को अनसुना कर रहे हैं जैसा की अभी बाढ़ की विभीषिका से हजारों लोग पीडि़त हैं। लोगों के आशीर्वाद और सहयोग के साथ इस आंदोलन के माध्यम से हम आर-पार की लड़ाई लडऩे के लिए संकल्पित हैं और समर्पित है।



More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी