सिसवा बाज़ार-महराजगंज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समूचे प्रदेश में शुरू हुए ष्झंडा लगाओष् अभियान को ताकत देने के लिए शैलेष सुल्तानिया व राकेश सिंह रिंकु नगर पालिका परिषद के सबया,खेसरारी,बिजापार गांव में पहुंचे। भाजपा सरकार की किसान विरोधी, युवा विरोधी, छात्र विरोधी, व्यापारी विरोधी कथित नीतियों के खिलाफ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर घर घर समाजवादी झंडा लगाने का अभियान बुलंदी पर है।
सिसवा विधानसभा के ग्राम सबया में झंडा लगाने के बाद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए शैलेष सुल्तानिया ने कहा की भाजपा समाज को जाति और धर्म में बांट कर सत्ता हथियाने का अपना मकसद साबित करने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा दे कर समाज को जाति धर्म के नाम पर लड़ाने वाली भाजपा सर्व समाज से अलग हट कर आवाम का उत्पीड़न करने में लगी हुई है।
उन्होंने स्पष्ट किया की सिसवा नगर पालिका परिषद की आवाम के सुख दुख में एक जनप्रतिनिधि की हैसियत से हमेशा खड़ा रहा हूं और रहूंगा। उन्होंने स्पष्ट किया की आने वाले दिनों में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए हर परिस्थिति से टकराने के लिए तत्पर रहूंगा।
जिलासचिव राकेश सिंह उर्फ रिंकु सिंह ने कहा कि जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन के नेतृत्व में जिले की पाँचो विधान सभा सीटों पर सपा का परचम फहराने के लिए सभी कार्यकर्ता जी जान से संकल्पित हैं। उन्होंने स्पष्ट किया की आने वाले दिनों में सपा का क्रांतिकारी झंडा हर एक प्रतिष्ठान पर नजर आएगा।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग