कसया-कुशीनगर। हाटा विकास खण्ड के ग्राम सभा खड्डा में आज मंगलवार को वृहद टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें चार टीकाकरण टीमों ने लोगों को कोविडरोधी टीका लगाया गया, टीकाकरण शिविर का बतौर नोडल अधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी हाटा सत्य प्रकाश कुशवाहा ने जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, इस दौरान उन्होंने गांव में स्थित उन्होंने गांव में स्थित सभी प्राथमिक पूर्व माध्यमिक व कंपोजिट स्कूलों का निरीक्षण कर ई पाठशाला व मोहल्ला पाठशाला की वास्तविकता जानी।
बताते चले कि उक्त ग्राम पंचायत में आयोजित टीकाकरण शिविर में 45 से अधिक आयु वर्ग में प्रथम, द्वितीय व बूस्टर डोज, 18 से 45 आयु वर्ग में प्रथम व द्वितीय डोज तथा 14 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को प्रथम डोज का टीका लगाया गया, शिविर का नोडल अधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी हाटा सत्य प्रकाश कुशवाहा अपने टीम के सदस्य एआरपी बिनोद कुमार शर्मा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बिजयकान्त मिश्रा, प्रधानाध्यापक अभयन्नदन तिवारी, मुरली मनोहर, प्रीति पाल, आजरा खातून के साथ गांव में छुटे हुए लोगों के साथ साथ बच्चों को भी टीकाकरण कराने के लिए जागरूक किया और अपील किया कि सभी लोग शिविर में जाकर टीकाकरण कराये और शिक्षकों को निर्देशित किया कि आप सभी लोग शत-प्रतिशत टीकाकरण अभियान को सफल बनाएं।
भ्रमण के क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश कुशवाहा ने मोहल्ला पाठशाला के माध्यम से छात्रों को पढ़ाया जा रहा है उन्होंने बताया कि गत 25 जनवरी से 100 दिन का रिडिग कैंपेन शुरू कर दिया गया है जिसमें परिषदीय विद्यालयों के बच्चे आनलाइन ग्रुप व प्रेरणा साथी के माध्यम से पाठ्य सामग्री को पढ़ेंगें।
इस दौरान पदमावती सिंह, प्रिती पाल, कमलेश पटेल, अमित राव, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
More Stories
Gorakhpur News – “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” कार्यक्रम के अन्तर्गत सेंट एंड्रयूज कॉलेज में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Maharajganj News – राष्ट्रीय खेल दिवस पर शिक्षकों और खिलाड़ियों का सम्मान
Kushinagar News – RPIC Convent School में पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन