प्रयागराज। प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा मोहल्ले में ऑनर किलिंग के एक मामले में 22 वर्षीय युवक की उसकी प्रेमिका के परिजनों ने पत्थर मारकर हत्या कर दी। मृतक युवक की पहचान मजदूर टोनू उर्फ सुशील पासी के रूप में हुई है।
मृतक के परिवार ने लड़की के परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसके बाद मंगलवार को लड़की के माता-पिता शिव कुमार और उनकी पत्नी फूला और भाई प्रभात सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। युवक की मौत के सिलसिले में यह घटना सोमवार देर रात की है।
एसपी (नगर) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब सोमवार देर रात मृतक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था और उसके परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी। घायल युवक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
उन्होंने कहा कि लड़की ने टोनू को फोन किया और उसे आधी रात को मिलने के लिए बुलाया था। उसने घर के मेन गेट का ताला खुला छोड़ दिया था।
हालांकि, लड़की के माता-पिता और दो भाई उठ गए और युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने उस पर ईंटों और लाठियों से हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन