January 25, 2026

UP One India

Leading Hindi News Website

यहां बालीवुड के कलाकारों के नाम पर रखे जाते हैं गधों के नाम, जाने कितने में बिके सलमान, शाहरूख और दीपिका

यहां बालीवुड के कलाकारों के नाम पर रखे जाते हैं गधों के नाम, जाने सलमान, शाहरूख और दीपिका कितने बिके

            सतना। दीपोत्सव मेला के साथ-साथ चित्रकूट में गधा मेले का भी आयोजन किया गया। मेले में हजारों लोग अपने गधे लेकर पहुंचे। उन्हें खरीदने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। तीन दिवसीय गधा मेला प्रतिवर्ष दीपावली के तीन दिन तक मंदाकिनी नदी के किनारे लगता है। इस बार इसमें लगभग दस हजार गधे शामिल हुए। मेले में सबसे ज्यादा मंहगी बोली सलमान नाम के गधे की लगी। यह डेढ़ लाख रुपये में बिका।
       मेला के संयोजक मुन्ना मिश्रा ने बताया कि चित्रकूट में लगने वाले ऐतिहासिक गधा मेला में मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान से गधा मालिक गधों को लेकर बेचने और खरीदने आते हैं। जिसकी नस्ल सबसे अच्छी होती है, उसकी बोली ऊंची लगती है। यहां बालीवुड के कलाकारों के नाम पर गधों के नाम रखे जाते हैं और फिर बोली लगाई जाती है। इस बार गधों के नाम सलमा, शाहरुख, दीपिका, रणवीर, करिश्मा नाम रखे गए। इनमें सलमान 1.50 लाख, दीपिका 1.25 लाख, शाहरुख 70 हजार, रणवीर 50 हजार और ऋतिक नाम के गधे की बोली 30 हजार रुपये में लगाई गई। तीन दिन तक चलने वाले इस मेले में अब तक डेढ़ से दो करोड़ रुपये का व्यापार हो चुका है।

error: Content is protected !!