अयोध्या । जनपद के पूराकलंदर थाना क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी ना किए जाने पर वर पक्ष की ओर से शादी करने से इंकार कर देने का मामला सामने आया है। इस मामले में लड़के के घरवालों ने लड़की वालों से बुलेट की मांग कि थी। जिसे पूरा करने में लड़की वालों के परिवारजनों ने असमर्थता जताई। इस पर लड़के वालों के तरफ से शादी से इंकार कर दिया गया है। फिलहाल लड़की वालों ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार पूराकलन्दर थाना क्षेत्र की पिपरताल निवासी जुलेखा बानो का निकाह (शादी) हैदरगंज निवासी शोहराब से 25 नवंबर को होनी तय थी। इस विवाह में लड़के वालों ने लड़की के परिवारजनों से बुलेट गाड़ी की मांग की गई थी। लेकिन लड़की वालों की तरफ से बुलेट की जगह अपाचे बाइक देने पर सहमति बनी थी। आज जब बरात लाने का समय हुआ तब लड़के वालों ने बुलेट बाइक की मांग पूर्ण न होने के चलते शादी करने से इनकार कर दिया है। मामले की जानकारी होते ही घर व क्षेत्र में सभी लोग अचंभित व हतप्रभ हैं। फिलहाल इस मामले में लड़की वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। लड़की के पिता का कहना है कि हमारी तरफ से लड़के को अपाची बाइक देने की बात पर सहमति बनी थी। लेकिन आज जब बरात लाने का वक्त हुआ तो लड़के वालों की तरफ से बुलेट बाइक की मांग की जाने लगी। जब हमने देने पर असमर्थता जताई। तो लड़के वालों के तरफ से शादी करने से इनकार कर दिया गया है। इस घटना ने क्षेत्र के लोगों को भी हैरत में डाल दिया है। दुल्हन हाथ में मेहंदी रचा कर बारात का इंतजार कर रही थी। गांव के एक बुजुर्ग ने कहा कि दहेज की बीमारी अब खुदा के बंदों को भी शैतान बना रही है। ऐसी लालच पर लानत है।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन