कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ए0पी0 सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज द्वारा मठिया उर्फ अटकहा में जूनियर हाईस्कूल में चौपाल लगाकर महिलाओं / छात्राओं को शासन-प्रशासन द्वारा महिला उत्थान हेतु चलाई जा रही विभिन्न नीतियों, कल्याणकारी योजनाओं के साथ ही हेल्प लाईन नंबर 1090(वूमेन पावर लाइन), 181(महिला हेल्प लाइन), 108(एम्बुलेंस सेवा), 1076(मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन), 112(पुलिस आपातकालीन सेवा), 1098(चाइल्ड हेल्पलाइन), 102(स्वास्थ्य सेवा) की उपयोगिता के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गय।
बालिकाओं, महिलाओं की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद के सभी थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क एवं महिला बीट पुलिस अधिकारी नियुक्ति के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी। इस अवसर पर गोष्ठी में उपस्थित छात्राओं को आत्म सुरक्षा के गुण बताये गये साथ ही उनके अधिकारों की जानकारी भी दी गयी तथा निडर होकर अपराध के विरूद्ध आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया गया एवं छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नो के उत्तर भी दिये गये ।
More Stories
Gorakhpur News – “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” कार्यक्रम के अन्तर्गत सेंट एंड्रयूज कॉलेज में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Maharajganj News – राष्ट्रीय खेल दिवस पर शिक्षकों और खिलाड़ियों का सम्मान
Kushinagar News – RPIC Convent School में पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन