वर्दी में थी और कमर में पिस्टल लगी हुई थी
अमेठी।राजधानी लखनऊ के थाना गोसाईगंज की निवासिनी रश्मि यादव मोहनगंज में स्थापित महिला चौकी प्रभारी के पद पर तैनात रही।शुक्रवार को दोपहर में दो बजे पुलिस महकमे के अधिकारियों का वार होना था लेकिन वह कतिपय कारणों से स्थगित हो गया और रात्रि आठ बजे पुनरू वार होने की बात बतायी गयी।
महिला दरोगा रश्मि यादव दो बजकर बीस मिनट पर थाने से मोबाइल फोन पर बात करते हुये अपने कमरे की ओर निकल पड़ी।थाना मोहनगंज के चौकीदार व पुलिसकर्मियों द्वारा महिला दरोगा को साढ़े तीन बजे जब बुलाया गया तो कमरे का दरवाजा नही खुला और फोन की घण्टी भी बजती रही और फोन भी नही उठा।महिला दरोगा का कमरा अंदर से बंद होने की बात सुनते ही प्रभारी निरीक्षक व अन्य स्टाप के लोगों द्वारा कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो महिला दरोगा का शव फांसी के फंदे पर दुपट्टा के सहारे लटकता पाया गया।
बताया जाता है कि महिला दरोगा का शव जब फांसी के फंदे के फंदे से उतारा गया तो वह वर्दी में थी और कमर में पिस्टल लगी हुई थी।स्थानीय पुलिस द्वारा महिला दरोगा रश्मि यादव को एम्बुलेंस से सीएचसी तिलोई ले जाया गया जहां पर चिकित्सक डॉ नंद कुमार ब्रजवासी ने महिला दरोगा को मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि महिला दरोगा का तबादला गुरुवार को जनपद मुख्यालय के लिये हो गया था।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई।घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कम्प मच गया।प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि घटना की वजह पता नही चल सकी है।


More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक