देवरिया । समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं की बैठक कचहरी रोड स्थित सपा कार्यालय पर संगठन के जिलाध्यक्ष रणवीर यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कामर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में प्रति सिलेंडर 250 रुपये की वृद्धि को लेकर केन्द्र की भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए जनविरोधी करार दिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए सपा सयुस जिलाध्यक्ष रणवीर यादव ने कहा कि देश व प्रदेश की जनता डीजल व पेट्रोल के रोज बढ़ रहे दामो के दंश झेल रही थी कि भाजपा सरकार ने अपना जनविरोधी चेहरा दिखाते हुए कामर्शियल गैस के दाम में प्रति 250 रुपये की वृद्धि कर दी। कामर्शियल गैस के मूल वृद्धि गरीब, कमजोर, छात्र तथा नौकरी रोजगार या मजदूरी करने वाले लोगों के साथ भाजपा सरकार का अन्याय है, जो घर से बाहर रहते है या किसी कारण घर पर भोजन नहीं कर पाते है।
अब ठेले, खोमचे,रेस्टोरेंट, पर खाने के दाम बढ़ेंगे जिससे आम आदमी पर बोझ बढ़ेगा। अब बाजारों में कामर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 2253 रुपये हो गया है। भाजपा सरकार महंगाई कम कर जनता को राहत देने के बजाय रोज महंगाई बम फोड़ रही है। भाजपा सरकार डीजल ,पेट्रोल, गैस सिलेंडर, के दामो में वृद्धि के साथ टोल टैक्स भी महंगा कर दी है। भाजपा सरकार अपनी पुंजिपतियो की जेब भरने के लिए लगातार जनविरोधी फैसले ले रही है।
इस दौरान बाबा साहब वाहिनी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र भारती, शिवनाथ, इमरान लारी, कृष्णानंद,गुड्डू यादव, दिनेश पासवान, हरिकेवल,अनिल,अजित वर्मा, जितेश, दीपू, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन