July 23, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

भू-माफियाओं पर प्रशासन मेहरबान सरकारी भूमि पर कराया कब्जा

      मऊ-चित्रकूट। स्थानीय प्रशासन व भू-माफियाओं की मिलीभगत से न्यायालय को ताक में रखकर करोड़ों की सरकारी रास्ते की भूमि पर प्रशासन की मौजूदगी में भू-माफियाओं को कब्जा करा दिया गया है।

Read More- सरकार की कमर तोड महंगायी से जनता हो गयी है त्रस्त: बनवारी लाल कंछल

            मऊ थाने के शिवपुर गांव में मंगलवार को तहसीलदार मऊ ने पूरे अमले के साथ कोतवाली पुलिस बल को लेकर शिवपुर निवासी राममोहन पुत्र दुर्गाप्रसाद व भोला पुत्र रामभवन को गांव के ही गाटा संख्या 1459 जो आम रास्ते में दर्ज है। प्रशासन ने अवैध रुप से भू-माफिया को कब्जा करा दिया। बताते हैं कि मामला सिविल न्यायालय में विचाराधीन है। जिसकी सुनवाई 24 सितम्बर को होनी है। भू-माफिया और प्रशासन की मिलीभगत से अदालत के आदेश को ताक में रखकर खुलेआम सरकारी भूमि पर कब्जा करा दिया गया है।

Read More- विभिन्न विकास कार्यों के लिये मुख्यमंत्री ने दी वित्तीय स्वीकृति

          करोड़ों की इस सरकारी सम्पत्ति को स्थानीय प्रशासन ने खेल के चक्कर में भू-माफियाओं को कब्जा कराया है। भू-माफियाओं ने इस भूमि पर पिलर कराकर निर्माण कराया है। ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए रोष जताकर योगी सरकार से जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है।

error: Content is protected !!