शिकोहाबाद । घर से पत्नी को दवा देने बाइक से आ रहे दंपत्ति को आरोंज की पुलिया के समीप मिट्टी खनन में लगे ट्रैक्टर ने रौंद दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। एंबुलेंस से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर
नगला भाट निवासी लायक सिंह (35) अपनी पत्नी खुशबू (30) को बाइक पर बैठा कर शिकोहाबाद सरकारी अस्पताल दवा दिलाने आ रहा था। जब उसकी बाइक आरौंज की पुलिया के समीप पहुंची, तभी पीछे से मिट्टी खनन में लगे ट्रैक्टर ने तेजी से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दंपत्ति सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर को लेकर मक्खनपुर की तरफ भाग गया। वहीं घायल दंपत्ति को सड़क पर तडफ़ता देख स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल भेजा।
हादसे की जानकारी होते ही घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गये। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मिट्टी खनन में लगे ट्रैक्टर पूरे दिन मिट्टी लेकर फर्राटा भरते रहते हैं। इन्हैं पुलिस और प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। प्रशासनिक अधिकारी भी उन्हें देख कर अनदेखा किये रहते हैं। जिससे खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष छत्रपाल सिंह ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए परिजन फिरोजाबाद ले गये हैं। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।



More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन