गाजीपुर। दुल्हपुर क्षेत्र के सिखड़ी नहर के पास बीटीसी की परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार देवर -भाभी ट्रैक्टर की जद में आ गए।लेकिन संजोग अच्छा था कि दोनों किनारे गड्ढे में गिर गए और ट्रैक्टर बाइक के ऊपर से गुजर गया। जिससे बाइक उसमें फंस गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने तत्काल दौड़ाकर ट्रैक्टर चालक व एक व्यक्ति को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
इलाके के हरदासपुर खुर्द निवासी गुंजन देवी और उनका देवर बीटीसी की परीक्षा देने के लिए गाजीपुर लुदर्स कॉन्वेंट स्कूल जा रहे थे। देवर लाल बहादुर और उनकी भाभी दूर फेंका गए। ग्रामीणों में ने बताया ट्रैक्टर चालक सिखड़ी शराब की दुकान पर शराब पीने के बाद ट्रैक्टर को जखनियां की तरफ तेज रफ्तार में अचानक मोड़ दिया। इसके चलते दोनों घायल हो गए और बाइक पर ट्रैक्टर चढ़ गया। बीटीसी परीक्षार्थी गुंजन देवी को हल्की चोटें आई है। हालांकि निजी चिकित्सक से दवा लेकर दूसरे वाहन से परीक्षा देने के लिए चले गए। बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।



More Stories
Maharajganj News : बेटियों की सफलता को मिला मान – DM ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की टॉपर छात्राओं को डेमो चेक पुरस्कार देकर किया सम्मानित
Maharajganj News – DM संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई नगरपालिका परिषद सिसवा की बैठक, DM ने की कार्ययोजना की समीक्षा
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन