अम्बेडकरनगर। नगरपंचायत इल्तिफ़ातगंज कस्बे से सटे मीरानपुर सदरली गांव में बीती रात आई बरात में डांस को लेकर हुए विवाद में एक युवक की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गयी। परिवारजन की तहरीर पर चार आरोपितों के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। मामला इब्राहिमपुर थानाक्षेत्र का है।
उक्त थानाक्षेत्र के मीरानपुर सदरली गांव में गुरुवार को बरात आयी थी। द्वारपूजा पर रात करीब नौ बजे बरातियों के साथ गांव का राहुल यादव (22) भी डांस कर रहा था। पड़ोसी गांव कटारिया के भी कुछ युवक साथ में डांस कर रहे रहे। इसी बीच वाद-विवाद बढ़ गया और मारपीट हो गयी। मामले को दोनों पक्षों ने मिलकर सुलझा भी लिया। रात 11रू00 बजे फिर कटारिया गांव के युवक आये और और राहुल को बुलाकर गांव के बाहर एक निजी राइसमिल के अंदर ले गए और कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। हमले के दौरान युवक के चिल्लाने की आवाज बाहर तक जाने पर लोग जब तक पहुँचे, आरोपी उसकी हत्या कर भाग निकले।
सूचना पर तत्काल इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष पहुँचे और भीड़ को काबू किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक राहुल पल्लेदारी का काम करता था। गांव में उसकी कोई निजी दुश्मनी नहीं थी। तहरीर के मुताबिक कटारिया गांव निवासी गोरे उर्फ देवा, बाले उर्फ बलवंत, इम्फाल उर्फ़ इंद्रपाल व अर्जुन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। चारों आरोपितों की तलाश की जा रही है।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग