अयोध्या । फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर अयोध्या कैंट होने पर बुधवार को सांसद लल्लू सिंह की मौजूदगी में प्लेटफॉर्म पर इसे अंकित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा 23 अक्टूबर को की थी। सांसद लल्लू सिंह काफी समय से इसके लिए प्रयासरत थे। लोकसभा में भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा केन्द्र व प्रदेश सरकार के नेतृत्व में अयोध्या का सर्वांगीण विकास हो रहा है। 23 अक्टूबर को घोषणा के बाद बुधवार को फैजाबाद रेलवे स्टेशन के स्थान पर अयोध्या कैंट अंकित करवाया जा रहा है। काफी समय से इस मुद्दे को उठाया जा रहा था। आज दीपोत्सव के शुभ दिन इस अंकित करवाया जा रहा है। इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के सदस्य विजय गुप्ता, मनोज श्रीवास्तव, इंद्रभान सिंह, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, दिवाकर सिंह, मुन्ना सिंह, आलोक द्विवेदी, रवि सोनकर, रमेश पाण्डेय, रणधीर सिंह डब्लू, राम कुमार सिंह राजू, गणेश गुप्ता, तेजिन्दर पाल सिंह टिंकल, संग्राम सिन्हा, ओम प्रकाश अंनदानी, बाबू नंदन सोनकर, विशाल सिंह आदि मुख्य रूप में उपस्थित रहे।


More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक