कानपुर । अकबरपुर नगर पंचायत की चेयरमैन के भाई-भतीजे ने कमिश्नर के फर्जी पत्र से नगर पंचायत में बतौर ठेकेदार फर्जी पंजीकरण करा लिया। मामले में जांच के बाद एसडीएम ने मुकदमा दर्ज कराया है।
अकबरपुर नगर पंचायत की चेयरमैन ज्योत्सना कटियार के भाई उरसान गांव निवासी सुभाष कटियार की फर्म का रजिस्ट्रेशन नगर पंचायत में कराकर करीब ढाई करोड़ के काम किए। फर्म का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए तत्कालीन कमिश्नर सुभाष चंद्र के फर्जी हस्ताक्षर वाला पत्र लगाया गया। मामले की शिकायत होने के बाद जांच कराई गई।
इसमें तत्कालीन कमिश्नर को पत्र भेजकर उनके हस्ताक्षर की तस्दीक कराई गई। कमिश्नर सुभाषचंद्र ने उनके हस्ताक्षर न होने की बात लिख कर दे दी। इस पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। डीएम के निर्देश पर एसडीएम राजीव राज ने अकबरपुर कोतवाली में सुभाष कटियार व नीरज कटियार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।


More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक