सीतापुर । थाना रेउसा क्षेत्र में रविवार को प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका के घर वालो ने प्रेमी युवक की जमकर धुनाई कर दी। नाजुक हालत में प्रेमी को रेउसा सीएचसी में परिजनों द्वारा लाकर भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार बाद प्रेमी को जिला मुख्यालय डॉक्टरों ने रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार सेवता गांव निवासी सरोज 25 वर्ष पुत्र रामसहारे पोरवाल अपने गांव की ही निवासी एक अपनी प्रेमिका से कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के घर वालों को नगवांरा लगता था। प्रेमी.प्रेमिका के घर वाले दोनों के बीच रोड़ा बन रहे थे। लाख समझने के बाद भी दोनों मान नहीं रहे थे। प्रेमिका के घर वाले जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। पूर्व में प्रेमी ने प्रेमिका की मांग भरते हुए फोटो फेस बुक पर वायरल किया था। जिसमें इस मामले को लेकर गांव के सम्मानित लोगों के बीच दोनों परिवारों के बीच सुलह समझौता भी हो गया था।
रविवार को गांव के ही निवासी राजू अवस्थी के दरवाजे स्थित कुँए पास सरोज को अकेला पाकर अशोक, रमेश, आशीष, राजू पुत्रगण घेरकर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे सरोज को लाठी डंडो से धुनाई कर दी। चीख पुकार सुनकर लोग दौड़कर किसी तरह जान बचाई। तब तक सरोज की हालत गम्भीर हो चुकी थी।
रेउसा थानाध्यक्ष अमित सिंह भदौरिया ने बताया सीएचसी से प्रेमी के पिता द्वारा सूचना मिली। प्रेमी को नाजुक हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। जांच कर दोषी खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।


More Stories
Gorakhpur Mahotsav 2026 में RPIC Convent School ने विज्ञान प्रतियोगिताओं में हासिल किया प्रथम स्थान
Road Safety Awareness Campaign – कॉलेज में प्रवेश करने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को किया गया जागरूक
Siswa Premier League : नेपाल बनाम कुशीनगर, आखिरी ओवरों तक खिंचा मुकाबला, 9 रनों के अंतर से नेपाल ने मारी बाजी