कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी की डांस एकेडमी में बच्चियों से अश्लीलता,रेप और फिर उनके पोर्न वीडियो बनाने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। आरोपी डांस टीचर पर रासुका लगाने की तैयारी की जा रही है। थाना प्रभारी ने इस संबंध में अफसरों से राय मांगी है। इसके साथ ही मामले में पुलिस कमिश्नर ने जल्द से जल्द चार्जशीट लगाने का आदेश दिया है।
गुजैनी की अर्बन डांस एकेडमी के संचालक पर बच्चियों से अश्लीलता, रेप और फिर उनके पोर्न वीडियो बनाने का मामला सामने आया था। पुलिस ने आरोपी डांस टीचर आर्यन सोनी उर्फ हिमांशु को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। एडीसीपी मनीष सोनकर ने बताया कि अब आरोपी डांस टीचर के खिलाफ रासुका लगाने की तैयारी की जा रही है। इससे अब कोई इस तरह की हरकत बच्चियों के साथ करने की हिम्मत नहीं जुटा सकेगा। इस संबंध में वरिष्ठ अफसरों से राय मांगी गई है। अफसरों की सहमति बनते ही मामले में रासुका की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मामले में जल्द ही चार्जशीट दाखिल करने का आदेश दिया है। चार्जशीट दाखिल होते ही मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने के लिए पैरवी की जाएगी। इससे आरोपी को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिल सके।
गोविंद नगर पुलिस ने अब बच्चियों के पोर्न वीडियो वेबसाइट व अन्य किसी को बेचने वाले एंगल पर भी जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि इससे पहले यूपी समेत कई राज्यों में खुलासा हुआ है। इसमें नाबालिग बच्चियों के पोर्न वीडियो वेबसाइट व अन्य को ऊंची कीमतों पर बेचा जा रहा था। इसके चलते पोर्न वीडियो बेचने वाले एंगल पर भी जांच शुरू कर दी गई है।
आरोपी डांस टीचर आर्यन ने एकेडमी की जिन बच्चियों के साथ दबाव बनाकर अश्लीलता का गंदा खेल खेला था, वे सभी असहज हैं। पुलिस की पूछताछ और परिजनों के सामने मामला खुलने के बाद वह सहमी हुई हैं। अब वह पहले की तरह सामान्य नहीं हैं। एक बच्ची की मां ने पुलिस से बताया कि उनकी बेटी गुमसुम सी हो गई है। खाना-पीना और पढ़ाई सब छोड़ दिया है। इसलिए, अब वह चाह रहीं हैं कि मामले में जल्द से जल्द मजिस्ट्रेटी बयान समेत अन्य कार्रवाई हो जाए।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग