मऊ । इसे पुलिसिया रुआब कहें या सत्ता का खोता इकबाल। जहां पुलिस चौकी में न्याय की गुहार लगाने गए फरियादी की पिटाई हो जाए। कुछ ऐसा ही नजारा सोमवार को घोसी कोतवाली क्षेत्र के नदवासराय चौकी पर देखने को मिला। जहां जमीनी विवाद को लेकर हो रही पंचायत में मारपीट में गई। इस मारपीट के दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह लगभग दस बजे घोसी कोतवाली की नदवासराय चौकी पर कुचहरा ग्राम पंचायत निवासी विधिचन्द गोंड व सतीशचंद्र गोंड पुत्रगण बृजवासी गोंड एवं गाँव के ही रामसमुझ के बीच जमीनी विवाद को लेकर पंचायत हो रही थी। पंचायत के दौरान रामसमुझ व चौकी प्रभारी राजेश प्रभाकर द्वारा जबरदस्ती अपनी बात मनवाने को लेकर विधिचन्द व सतीशचंद्र को नदवासराय चौकी पर पंचायत के दौरान लाठी डंडो से पीटने लगे जिसमें विधिचन्द को सर में चोटे आयी। नदवासराय चौकी की इस घटना से आक्रोशित विधिचन्द के परिजनों व क्षेत्रवासियों ने घोसी तहसील मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। जिससे नेशनल हाइवे थोड़ी देर के लिये जाम हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ नरेश कुमार सिंह ने काफी मशक्कत से आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया और तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी राजेश प्रभाकर का हल्का बदल दिया।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग