झांसी। पुलिस ने शातिर चार लुटेरों को गिरफ्तार किया जो गैंग बनाकर जनपद के विभिन्न इलाकों में लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। ग्रामीण क्षेत्र की सूनसान सडकों पर निकलने वाले लोगों के साथ लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। बडागांव थाना पुलिस ने ग्राम डिमरौनी रोड पर वाहन चेकिंग के दारौन बदमाश सोनू, इन्द्रजीत, बलबहादुर और बडागांव निवासी सुनील अहिरवार को गिरफ्तार किया है, इनके पास से लूट के 12 हजार तीन सौ रुपये, सोना चांदी के जेवरात, चार तमंचा और कारतूस भी बरामद किये है।
एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम ललउवा के रहने वाले कुछ व्यक्ति एक गैंग बनाकर झांसी जिले में विशेषकर बड़ागांव और चिरगांव क्षेत्र के आसपास अपराध कर रहे थे, उनके द्वारा चंद्रपुरा गांव का एक व्यक्ति श्यामलाल कुशवाह को लूट के दौरान मारा पीटा गया था जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी, इन चार व्यक्तियों को थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, इसमें एक सुनील अहिरवार थाना बड़ागांव क्षेत्र का रहने वाला है बाकी तीन लोग मध्य प्रदेश के उन्नाव बालाजी के रहने वाले हैं जो आपस में रिश्तेदार हैं, जिनके नाम सोनू, इंद्रजीत और बल बहादुर है यह लोग सुनील के घर में रहकर के रात में निकलकर अपराध करते थे और उसके बाद सुनील के घर में जाकर सो जाया करते थे, इनकी आपराधिक घटनाओं की और भी जानकारी की जा रही है, इनके कब्जे से सोना चांदी के जेवरात 12 हजार तीन सौ रुपये के अलावा चार तमंचे व कारतूस बरामद किये है।


More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी