कासगंज। पुलिस अधिकक्ष के निर्देश पर अवैध रूप से संचालित कारतूस फैक्ट्री पर मुखबिर की सूचना पर छापा मार बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस व खोखा,ं 2 तमंचा, 1देसी रायफल, कारतूस बनाने के उपकरण सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के निर्देश पर पटियाली पुलिस ने मुखबिर की खास सूचना पर अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने छापे के दौरान रात्रि को थाना पटियाली के ग्राम भरगैन के जंगलों मे अवैध रूप से चल रही शस्त्र कारतूस फैक्ट्री का खुलासा किया। 2 आरोपियों आलम व मोहम्मद असलम निवासी भरगैन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 197 खोखा कारतूस 315 बोर, 61 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 227 बुलेट 315 बोर, 107 छर्रा 12 बोर, 73 खोखा, 42 जिंदा कारतूस 12 बोर, 24 कारतूस 32 बोर, 375 ग्राम गोला बारूद, पोटाश, 02 तमन्चे 315 बोर, 01 रायफल 315 बोर एवं कारतूस बनाने व भरने के भारी मात्रा में उपकरण बरामद कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।



More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन