निचलौल-महराजगंज। सर्किल निचलौल के क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे के द्वारा थाना चौक का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। क्षेत्राधिकारी द्वारा महिला हेल्प डेस्क, साइबर सेल, आगंतुक कक्ष का निरीक्षण किया तथा थाने के संपूर्ण परिसर का भ्रमण कर प्रभारी निरीक्षक चौक श्यामसुंदर तिवारी को थाने में एकत्रित कबाड़ बन रहे वाहनों को सुरक्षित स्थान पर रखने तथा थाना परिसर को ग्रीन एवं क्लीन बनाने का आदेश दिया।
उन्होंने बताया कि साइबर सेल के प्रयासों से साइबर क्राइम पर रोक लगेगी महिला हेल्पलाइन को और अधिक सुदृढ़ बनाने एवं पीड़ित महिलाओं से निरंतर फीडबैक प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया ।सभी अधिकारी कर्मचारियों से वार्ता के दौरान भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करने तथा विवेचना में गुणवत्ता लाने पीड़ित को न्याय प्रदान करने तथा अपराधियों की लगातार निगरानी करने हेतु निर्देशित किया।
निरीक्षण के समय प्रभारी निरीक्षक श्यामसुंदर तिवारी व अन्य उपनिरीक्षक गण उपस्थित रहे।


More Stories
Maharajganj News : बेटियों की सफलता को मिला मान – DM ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की टॉपर छात्राओं को डेमो चेक पुरस्कार देकर किया सम्मानित
Maharajganj News – DM संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई नगरपालिका परिषद सिसवा की बैठक, DM ने की कार्ययोजना की समीक्षा
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन