बुलन्दशहर। पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति पाने वाली पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती नम्रता श्रीवास्तव को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा कंधों पर नये पद के अशोक स्तंभ लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
जनपद बुलंदशहर में नियुक्त पुलिस उपाधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सिकंद्राबाद श्रीमती नम्रता श्रीवास्तव को वरिष्ठता के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त होने पर आज दिनांक 01.10.2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर श्री संतोष कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री सुरेंद्रनाथ तिवारी द्वारा पुलिस कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रमोशन पाने वाली पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती नम्रता श्रीवास्तव के कंधों पर नये पद के अशोक स्तंभ लगाकर उत्साहवर्धन करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी गई तथा उनके उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना की गई।
श्रीमती नम्रता श्रीवास्तव एक ईमानदार छवि की अधिकारी है, आम आदमी की फरियाद सुनना और उसको प्राथमिकता से न्याय दिलाना उनकी नियति में शामिल है।



More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक