बांदा। आखिरकार पिता ही बेटी का कातिल निकला। बेटी का कुसूर सिर्फ इतना था कि उसने जेल में बंद अपने प्रेमी को छुड़ाने की फरियाद पिता से की थी। इस पर पिता को खून सवार हो गया और वह अपनी बेटी को लेकर सिमौनी गांव के कालका मंदिर के समीप नदी किनारे पहुंचा और बेटी पर उल्टी कुल्हाड़ी से वार कर मरणासन्न कर दिया। गांव के लोग मौके पर दौड़े तो आरोपी भाग निकला। अस्पताल लाते समय युवती ने दम तोड़ दिया। मृतका की मां की तहरीर पर हत्यारोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस हत्यारोपी की तलाश कर रही है।
घटना रविवार की शाम सिमौनी गांव के कालका मंदिर के पास नदी किनारे की है। वहां पर रविवार की शाम एक युवती घायल अवस्था में पड़ी हुई थी, जिसको सिमौनी के चौकीदार और ग्रामीणों के द्वारा बबेरू सीएचसी पहुंचाया गया था, लेकिन युवती की रास्ते में ही मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया। दरअसल मृतका हुस्नबानो (18) का पिता महमूद खान निवासी जमुवा थाना तिंदवारी ही कातिल निकला। हुस्नबानो जेल में बंद अपने प्रेमी को छुड़ाने की जिद पिता से कर रही थी। इसी से नाराज होकर पिता ने बेटी की हत्या कर डाली। जनपद फतेहपुर के अंदौली गांव निवासी मृतका की मां ने बताया कि मृतक युवती अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। इस पर उसने प्रेमी के खिलाफ फतेहपुर नगर कोतवाली में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने हुस्नबानो को बरामद कर प्रेमी को जेल भेज दिया। न्यायालय के द्वारा लड़की को उसके पिता को सुपुर्द कर दिया गया था। युवती तिंदवारी थाना क्षेत्र के जमुवा गांव में अपने पिता महमूद के साथ रह रही थी। हुस्नबानो अपने पिता से अपने प्रेमी को छुड़ाने की बात कह रही थी। इसी से नाराज महमूद ने बेटी को उल्टी कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक युवती की मां आरोपी पिता की प्रथम पत्नी है, जिसकी तहरीर पर बबेरू पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश कर रही है।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग