December 15, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

पत्नी की हत्या के बाद युवा किसान ने की आत्महत्या, जाने कारण

 

पत्नी की हत्या के बाद युवा किसान ने की आत्महत्या, जाने कारण

          इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में 33 वर्षीय एक किसान ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी (एसएचओ) सुधीर कुमार ने बताया कि किसान रजनीश कुमार दुबे ने शनिवार को जसवंतनगर थाना क्षेत्र के नगला नरिया गांव में अपनी 25 वर्षीय पत्नी कंचन की पहले घर में हत्या कर दी और फिर खुद भी जहरीला पदार्थ खा लिया।
     वह बैंक का कर्ज चुकाने के लिए संघर्ष कर रहा था। दुबे को सेफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
       एसएचओ ने कहा कि ग्रामीणों के अनुसार, दुबे ने एक बैंक से कर्ज लिया था और उसे चुकाने के लिए अपनी जमीन का एक हिस्सा भी बेच दिया था।
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि कर्ज को लेकर किसान काफी तनाव में था।

You may have missed

error: Content is protected !!