गोरखपुर। सुप्रसिद्ध समाजसेवी, शायर एवं मंच संचालक व साहित्यकार ई.मिन्नत गोरखपुरी का धरा अंम्बेडकर (धरा धाम इंटरनेशनल) नियुक्त होने पर एवं प्रथम नगर आगमन पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने फूल मालाओं के साथ के साथ स्वागत किया।
धरा धाम इंटरनेशनल के चेयरपर्सन सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय के निर्देश पर प्रथम नगर आगमन पर ई.मिन्नत गोरखपुरी ने सुप्रसिद्ध सूफी संत हजरत बाबा मुबारक खान शहीद रह०आ०की दरगाह पर चादर चढ़ा के मुल्की सलाम की और भाईचारे के लिए दुआ की। साथ ही साथ ई.मिन्नत गोरखपुरी ने कहां की धरा धाम का उद्देश्य सभी मजहबओं को एक साथ लेकर चलना है और आपसी भाईचारा और सद्भावना को आम करना है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जो दायित्व उन्हें दिया गया है पूरी इमानदारी और श्रद्धा के साथ उसको पूरा करने की कोशिश करेंगे।
इस अवसर पर धरा धाम निर्देशक डॉक्टर एहसान अहमद, हाजी जलालुद्दीन कादरी,मोहम्मद आकिब अंसारी, फुरकान अंसारी, श्वेता मिश्रा शुभी, मोहम्मद सिराज सानू,जफर खान, अयान खान, मिनहाज सिद्दीकी, इमरान खान, राज शेख, समीर सिद्दीकी,गणेश दुबे आदि मौजूद रहे।


More Stories
Gorakhpur News – गणतंत्र दिवस परेड के लिए सेंट एंड्रयूज कॉलेज की NCC कैडेट वंशिका चयनित
Gorakhpur Mahotsav 2026 में RPIC Convent School ने विज्ञान प्रतियोगिताओं में हासिल किया प्रथम स्थान
Road Safety Awareness Campaign – कॉलेज में प्रवेश करने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को किया गया जागरूक