बुलंदशहर। थाना शिकारपुर पुलिस द्वारा अपहरण अजय कुमार हत्याकांड में संलिप्त चार हत्या आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए आरोपियों की निशानदेही पर आला कत्ल ब्लेड, मृतक का अधजला आधार कार्ड, जले हुए कपड़ों के अंश आदि बरामद किया है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने बताया कि दिनांक 29.11.21 को अजय कुमार को उसके दोस्त गोल्डी द्वारा अपनी शादी की पार्टी देने हेतु घर से बुलाकर ग्राम तैयबपुर के जंगल में स्थित सुमित की ट्यूबेल के पास ले जाकर शराब पीने के उपरांत किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, अभियुक्त गोल्डी शिवम सुमित व हनी द्वारा अन्य साथियों के साथ मिलकर ब्लेड से गर्दन रेतकर निर्मम हत्या कर दी थी और सबूत मिटाने के उद्देश्य अजय के शव को कपड़े उतार कर नंग्न अवस्था में काली नदी के पुल से नीचे फेंक दिया गया था।
पुलिस द्वारा काफी प्रयास करने के बाद भी पानी का बहाव तेज होने के कारण शव बरामद नहीं हुआ है। पुलिस द्वारा 4 हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी चार हत्या आरोपियों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त-गोल्डी उर्फ दीपांशु, शिवम, विवेक, हनी।
बरामदगी- आलाकत्ल ब्लेड, मृतक का अर्धजला आधार कार्ड व अर्धजले कपड़े।


More Stories
Gorakhpur News – गणतंत्र दिवस परेड के लिए सेंट एंड्रयूज कॉलेज की NCC कैडेट वंशिका चयनित
Gorakhpur Mahotsav 2026 में RPIC Convent School ने विज्ञान प्रतियोगिताओं में हासिल किया प्रथम स्थान
Road Safety Awareness Campaign – कॉलेज में प्रवेश करने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को किया गया जागरूक