हमीरपुर। जिले में एक डिग्री कॉलेज में पढऩे वाली दो छात्राओं को एक-दूसरे से प्यार हो गया है। मामला यह है कि अब दोनों ने संग जीवन बिताने का फैसला किया है। घर वालों को बिना बताए दोनों भागकर एमपी के भोपाल पहुंच गई, जहां पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। दोनों के परिजन भी परेशान हैं।
बताया जाता है कि पड़ोसी जालौन जिले के उरई शहर की रहने वाली दो युवतियां हमीरपुर जिले के राठ कस्बे में स्थित एक डिग्री कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। पढ़ाई के दौरान दोनों में इतना गहरा प्रेम हो गया कि एक दूसरे के संग जीने मरने का फैसला ही कर लिया। बताते हैं कि दोनों छात्राओं को पता था कि इस फैसले से घरवाले नाराज होंगे इसलिए एक पखवाड़े पहले दोनों छात्राएं बिना बताए एमपी के भोपाल पहुंच गई। इधर परिजनों ने बेटियों के लापता होने पर कोतवाली में तहरीर दी थी। इस पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर पुलिस छात्राओं की तलाश कर रही थी। परिजन भी बेटियों की खोजबीन में जुटे थे। तभी म0प्र0के भोपाल पुलिस ने शहर में संदिग्ध परिस्थितियों मे गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही शुरु कर दी है।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन