कुशीनगर। इफ़्तिख़ार सिद्दीकी उर्फ पहलवान के पुत्र के बहू भोज के अवसर पर ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन डुमरी सवागी पट्टी हाटा कुशीनगर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय ने कविता और शायरी की जुबान सिर्फ और सिर्फ मोहब्बत होती है। मुख्य अतिथि के रूप डॉक्टर राम कृपाल राय और विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय अपना समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन सिंह सूर्यवंशी और मो.जिकरुल्लाह ने इस कार्यक्रम की सराहना की।
कार्यक्रम के सफल संचालन करते हुए ई.मिन्नत गोरखपुरी ने पढ़ा
सजा के अपने घर गीत और कुरान रखें है।
जहां पर राम रखते हैं वही रहमान रखते हैं।।
जिसके बाद लोगों ने जोरदार तालियों से स्वागत किया।
अंतर्राष्ट्रीय शायर फैज खुमार बाराबंकवी ने पढ़ा
आँहो पे मेरी उनका असर हो के रहेगा ।
कब तक नहीं वो होंगे तरफ़्दारे मोहोब्बत ।।
अर्शी बस्तवी ने पढ़ा
मेरी बर्बादियों पर हंसने वालो गौर फ़रमाओ
तुम्हारे भी तो इक दिन चढ़ते सूरज ढलने वाले हैं
डॉक्टर इम्तियाज़-समर ने पढ़ा
उनका आँगन उदास रहता है।
जिनके घर बेटियाँ नहीं होती ।।
डॉ एहसान अहमद ने पढ़ा
चाहत कभी जागरन बन न सकीं नींदें कभी चाहत को मिल न सकीं
ये किरदार किरदार की बात है फिर भी बेहद शाद ओ पाक है ।।
श्वेता मिश्रा ष्शुभीष् ने पढ़ा
अपने दिल का हमें अब पता दीजिये।
प्यार है के नहीं ये बता दीजिये।।
वकार वाहिद ने पढ़ा
सुला तो लेगी मां बच्चे को लेकिन।
खिलौना ख़्वाब में आता रहेगा।।
साथ ही साथ डॉक्टर अमिताभ पांडेय, प्रतिभा गुप्ता, एकता उपाध्याय, डॉ अनिता पाल सिंह ने काव्य पाठ किया।
ई. मुर्तुजा हुसैन सिद्दीकी,मतीउल्लाह,फैसला, तवफीक,जमील, यहयाय खान,ई.इज्जतुल्लाह, गौतम पांडेय,आदि मौजूद रहे।



More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन