सहारनपुर। एक शादी समारोह में उस समय हंगामा मच गया जब बारात लेकर पहुँचे एक व्यक्ति की पहली पत्नी मौके पर पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। युवती अपने परिजनों के साथ अपने पति को दूसरी शादी करने से को रोकने पहुंची थी जिसके बाद युवती ने थाने में पहुंचकर अपने पति के खिलाफ़ तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस युवती को साथ लेकर शादी स्थल पहुंची और मौके से दुल्हे को अपने साथ थाने लेकर आ गई। वंही पहली और दूसरी पत्नी के परिजन व दुल्हा पक्ष के लोग भी थाने पहुंच गए जिसके बाद घंटों तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। यह मामला थाना जनकपुरी क्षेत्र की राधा विहार कालोनी का है।
थाना जनकपुरी क्षेत्र की राखी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका अफेयर गांव डंडोली खेड़ा के निशांत कांबोज के साथ 10 सालों से चल रहा था। दो साल पहले उसने कोर्ट मैरिज की। उसके बाद राखी के परिजनों ने विधि विधान से शादी की थी। लेकिन लड़के पक्ष को इसकी जानकारी नहीं थी। आरोप है कि निशांत कांबोज अपने परिजनों को शादी के बारे में बताने की बात करता रहता था। लेकिन उसने कभी राखी से अपने परिजनों को मिलवाया नही था ।
डंडोली खेड़ा का निशांत कांबोज बारात लेकर राधा विहार में पहुंचा तो लड़की पक्ष को पहली पत्नी के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं थी। सब कुछ सामान्य चल रहा था। लड़की के परिजन शादी को लेकर उत्साहित थे। लेकिन करीब फेरो से पहली पत्नी राखी अपने परिजनों को लेकर शादी के पंडाल में पहुंच गई। जिसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया। मौके पर पुलिस भी पहुँची और दूल्हे निशांत को थाने लाकर हवालात में बैठा दिया, पहली पत्नी राखी ने आरोप लगाया कि दो माह पहले पति निशांत ने दवाई देकर 04 माह के बच्चे का गर्भपात कराया था। राखी ने थाना जनकपुरी में तहरीर देकर आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
सहारनपुर के एसपी सिटी राजेश कुमार का कहना है कि महिला का प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है अभी फिलहाल दोनों पक्षों के बीच समझौते की बातचीत चल रही है समझौता यदि नहीं होता तो मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी।


More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी