अलीगढ़। इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव बौना निवासी मुनेश देवी पुत्री सुल्तान सिंह का कहना है कि उसकी शादी 20 सितंबर 2009 को अतुल पुत्र तेजवीर सिंह निवासी डेटाकला थाना पिसावा (अलीगढ़) के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने आठ लाख रुपये खर्च किए थे।
महिला का कहना है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज में कार, भैंस व एक लाख रुपये की मांग को लेकर प्रताडित किया जाता था। परिजनों के समझाने पर वह किसी प्रकार ससुराल में रह रही थी।
आरोप है कि मौका पाकर ससुर छेड़छाड़ करता था। जब ससुरालजन को समझाने गए मायके पक्ष के लोगों के साथ भी अभद्रता की। 15 अगस्त को उसके ऊपर डीजल डालकर हत्या का प्रयास किया। वह किसी प्रकार बच गई तो मायके के समीप यह कहकर छोड़कर चले गए कि बिना दहेज के घर मत आना।
पीडित ने घटना के सम्बन्ध में पुलिस को अवगत कराया। कोतवाल रवींद्र कुमार दुबे ने बताया कि पति व ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।



More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन