झांसी। जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र में देवी मां के भक्तों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, जिससे सवार 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए झांसी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार देवी मां के भक्तों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पंडोखर से झांसी के चिरगांव की ओर जा रही थी तभी रास्ते में अचानक एक जानवर आ गया, जिसे बचाते समय चालक अचानक ट्रैक्टर से नियंत्रण खो बैठा, इससे पहले चालक ट्रैक्टर पर नियंत्रण करता वह पलट गयी, जिस के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से बचाव राहत कार्य करते हुए सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने 11 लोगों को मृत घोषित कर दिया, मरने वालों में 7 महिलायें और 4 बच्चे शामिल हैं, जबकि आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए, जिन्हें झांसी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।


More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी