बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक की कारवाई भी पुलिस कर्मियो पर प्रभाव नही ङाल पा रही है रिश्वतखोरी चरम पर है ऐसा ही एक दरोगा का मामला वीडियो पर वायरल हो रहा है ।एसपी यमुना प्रसाद ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच बिठा दी है। जिससे पुलिस महकमे हङकम्प मचा है
यह पूरा मामला पुलिस अधीक्षक कार्यलय के नाक के नीचे का है विदित हो कि पुलिस ऑफिस के डीसीआरबी में तैनात उपनिरिक्षक मसूद का एक पीड़ित युवक ने रिश्वत लेते हुए मोबाइल से वीडियो बना लिया है और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया उसके बाद हड़कंप मच गया।एसपी ने तत्काल ही मामले की जांच शुरू करवा दी है।उल्लेखनीय है कि इस तरह के मामले पहले भी अखवार की सुर्खिया बन चुके है जिसमे देवा थाने मे तैनात महिला सिपाही रीना व दीवान अनिल कुमार का पासपोर्ट मे रिपोर्ट लगाने के मामले मे रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ था जिसे संज्ञान लेकर एसपी यमुना प्रसाद ने कारवाई की है बावजूद इसके पुलिस कर्मियो पर कारवाई का खौफ नही है खुलेआम रिश्वत खोरी जारी है ।
एसपी ने बताया कि जांच करवाई जा रही है इसमे जो भी दोषी पाया जायेगा उसके विरुद्ध विधि संगत कारवाई की जायेगी ।


More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी