सुलतानपुर। एंटी करप्शन टीम की तरफ से नगर कोतवाली में मारे गए अचानक छापे में दारोगा दिनेश यादव को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी एंटी करप्शन स्वामीनाथ ने बताया कि हिरासत में लेकर दारोगा को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया अपनाए जा रही हैं। एंटी करप्शन की कार्रवाई से नगर कोतवाली में हड़कंप मचा हुआ है।
चंद महा पूर्व शहर के खैराबाद क्षेत्र में दो अलग-अलग वर्ग के युवक आपस में भिड़ गए थे। जिसका मुकदमा नगर कोतवाली में दर्ज हुआ था ।वादी श्री अग्रहरी ने एक मुस्लिम युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था । प्रतिवादी पर मारपीट का आरोप लगाया था। आरोप है कि विवेचक दिनेश यादव 10 हजार रूपये की मांग कर रहे थे, लेकिन चार्जशीट लगाने पर की बात 5 हजार रूपये पर तय हुआ। इस बीच पीड़ित ने स्पेशल टीम से संपर्क किया।
उच्च अधिकारियों ने टीम गठित करके राखी त्योहार के अगले दिन सुल्तानपुर शहर ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए पहुंची और यहां के उच्चाधिकारियों से सम्पर्क किया। दरोगा जी वादी के बनाए जाल में फंस गए। उन्हें 5 हजार रूपये लेते रंगे हाथ उन्हें गिरफ्तार किया गया।
More Stories
Gorakhpur News – “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” कार्यक्रम के अन्तर्गत सेंट एंड्रयूज कॉलेज में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Maharajganj News – राष्ट्रीय खेल दिवस पर शिक्षकों और खिलाड़ियों का सम्मान
Kushinagar News – RPIC Convent School में पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन