मऊ । स्थानीय कस्बा के मोहल्ला इदारतगंज में मंगलवार की दोपहर एक ट्रैक्टर ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी जिससे कि हेडकांस्टेबल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। वही चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। कोतवाली के उत्तरेजपुर ग्राम पंचायत के मौजा जैंगवां निवासी उमाशंकर सिंह उम्र 55 वर्ष अपने घर से मोहम्मदाबाद गोहना बाजार आ रहे थे कि अभी उक्त मोहल्ले में पहुंचे थे कि उधर से तेज गति ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर मौके पर कोतवाल शैलेश सिंह पहुंच गये। मामले की जानकारी होने पर स्वजन भी रोते बिलखते पहुंच गए। पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद जिला मुख्यालय स्थित पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ट्रैक्टर ट्राली को कोतवाली लाए। परिजनों की तहरीर पर आरोपित वाहन चालक के विरुद्ध लिखित तहरीर दिया। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दो दिन पूर्व छुट्टी से घर आए थे
जैंगवां निवासी उमाशंकर सिंह मध्यप्रदेश के भोपाल में पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल के पद पर नियुक्त थे। दो दिन पूर्व छुट्टी पर घर आए थे। घर से सामान लेने के लिए बाजार जा रहे थे। इनके तीन बेटी व एक बेटा हैं। एक बेटी दरोगा के पद पर कार्यरत है। ये अपने पीछे पत्नी समेत पांच सदस्यों का हरा भरा परिवार छोड़ कर चले गए।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग