प्रयागराज । पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में सोमवार देररात ट्रेन की चपेट में आने से बिहार के दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मंगलवार सुबह विधिक कार्रवाई की। पुलिस कहना है कि रेलवे में चल रहे निर्माण कार्य में लगे हुए थे।
बिहार के गया जनपद के महकार थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव निवासी गौरा माझी 28वर्ष पुत्र मुक्खी माझी और उसका पड़ोसी धर्मेन्द्र माझी 26 वर्ष पुत्र गिरिजा माझी मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते थे। बताया जा रहा है कि रेलवे के ठेकेदार द्वारा रेलवे लाइन के चल रहे कार्य में वह विगत कुछ दिनों काम कर रहे थे और वहीं पास में ही ड्यूटी बन्द होने के बाद पास में रहते थे। सोमवार शाम काम बन्द होने के बाद गौरा माझी एवं धर्मेन्द्र माझी रात लगभग ग्यारह बजे भोजन किया और शराब पीकर घूमने के लिए निकल गए।
इस दौरान टहलते हुए दोनों रेलवे ट्रैक पर चले गए, इसी दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कुछ देर बाद जब दोनों का शव रेलवे ट्रैक पर देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस ने दोनों का शव कब्जे में लेकर मंगलवार भोर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
More Stories
Gorakhpur News – “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” कार्यक्रम के अन्तर्गत सेंट एंड्रयूज कॉलेज में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Maharajganj News – राष्ट्रीय खेल दिवस पर शिक्षकों और खिलाड़ियों का सम्मान
Kushinagar News – RPIC Convent School में पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन