बुलंदशहर। समय-समय पर कुछ अलग सुनने व देखने को मिलता है ऐसे में एक छात्रा का दावा है कि वह आंख पर काली पट्टी बंधे टीवी देख सकती है, बाइक दौड़ा सकती है और अखबार भी पढ़ सकती है, लेकिन यह दावा कितना सही है जांच के बाद ही पता चलेगा।
बुलन्दशहर के गाँव खन्दोई की रहने वाली कक्षा 12 की छात्रा दीक्षा चौधरी का दावा है कि एक दिन जब वह कक्षा 8 में पढ़ती थी तब उनको बन्द आंखों से टीवी दिखाई दिया।,शुरुआत में किसी को यकीन नहीं हुआ, लेकिन बाद में यह सब आम हो गया।
दीक्षा के मुताबिक यह विशेषता कुदरत की देन है। इसके लिए न तो कभी उसने ट्रेनिंग की और न ही कोई किसी तरह का कोर्स ही किया, लेकिन यह दावा कितना सही है यहं तो जांच के बाद ही पता चलेगा।



More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक