गोरखपुर। उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी (उ0प्र0 शासन) के चेयरमैन चौधरी कैफुलवरा के निर्देश पर उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी एवं साहित्य एजुकेशनल सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर चौरी चौरा शताब्दी वर्ष के अंतर्गत चौरी चौरा शहीद स्थल सभागार में मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।
राकेश श्रीवास्तव, डॉक्टर सौरभ पांडेय,ईश्वर चंद्र जायसवाल ,श्रीमती सुनीता गुप्ता, ज्योति प्रकाश गुप्ता, अजय सिंह उर्फ टप्पू, जितेंद्र यादव ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राकेश श्रीवास्तव सदस्य संगीत नाटक एकेडमी उत्तर प्रदेश ने कहा कि मुशायरा एवं कवि सम्मेलन आपकी पुरानी परंपराओं से आपको परिचित कराते हैं। मुख्य अतिथि सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय ने कहा शायरी की जुबान सिर्फ मोहब्बत की जुबान होती है उर्दू हिन्दी नहीं होती।
अति विशिष्ट अतिथि ईश्वरचंद जायसवाल ने कहा कि चौरीचौरा की धरती शहीदों और वीरों की धरती है इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से आपसी सद्भावना और मोहब्बत आपस में बढ़ेगी।
विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सत्या पांडेय ने कहा उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी की इस पहल की सराहना की जानी चाहिए जो मोहब्बतों को और देश प्रेम को लोगों में आम कर रहा है।
कार्यक्रम के सरपरस्त जलाल सिद्दीकी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन आपसी सद्भावना को बढ़ाना है।
कार्यक्रम का संचालन रेहान जिगर ने किया।
नासिर फराज ने पढ़ा-
यही है मेरा हिंदुस्तान यही है मेरा हिंदुस्तान,
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब उसकी संतान यही है मेरा हिंदुस्तान।।
पंडित भूषण त्यागी ने पढ़ा-
हम जवान हैं शहादतों का है जज्बा।
हमें तो चीन की अंगड़ाईया बुलाती हैं।।
अख्तर आजमी ने पढ़ा-
दिया जब हम ने अलल ईएलान
वोचौरी – चौरा का बलिदान
तो पिंजरा तोड़ चले हम।
चले बोस अशफाकुल्ला खान
भगत,आज़ाद,हमीद,उस्मान ।।
वसीम रामपुरी ने पढ़ा-
कुछ ऐसे फैले तिरंगे के रंग चारों तरफ।
कि सारी दुनिया ही हिंदुस्तान हो जाए।।
तनवीर जलालपुरी ने पढ़ा-
हर जबां पर बस एक ही नारा है।
मेरा हिंदुस्तान जिंदाबाद।।
डॉ मनोज कुमार गौतम मनु ने पढ़ा-
ना मार्केट ना हॉट ना बाजार की बातें करता हूं,
मैं संस्कृति और तीज त्यौहार की बातें करता हूं ।।
भावना द्विवेदी ने पढ़ा –
वो तेरा छोड़ के जाना मुझे अब याद नहीं है।
लौट के देख ले दुनिया मेरी बर्बाद नहीं है।।
साथ ही साथ दीदार बस्तवी, तरन्नुम नाज, विभा शुक्ला ,मैकश आज़मी, मिन्नत गोरखपुरी, आदि ने भी काव्य पाठ किया। देश प्रेम की जोशीली रचनाओं को सुनकर श्रोताओं ने खूब तालियां बजाई और तालियों की गड़गड़ाहट से सभागार गूंज उठा।
कार्यक्रम के कन्वीनर प्रकाश नूरा ने बताया कि इस अवसर पर डॉक्टर एहसान अहमद, श्रीमती सुनीता गुप्ता, अजय सिंह टप्पू, ध्रुव श्रीवास्तव, सुभाष दुबे, कनक हरि अग्रवाल, विनय श्रीवास्तव, खैरुल बशर, हाजी जलालुद्दीन कादरी, मोहम्मद आकिब अंसारी, जावेद अंसारी आदि को सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्वेता मिश्रा शुभी, दिव्या मालवीय, मोहम्मद फुरकान अंसारी, गणेश दुबे, मकसूद अली, उत्कर्ष मिश्रा, आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम सह कन्वीनर मिन्नत गोरखपुरी ने सभी को अपना कीमती समय देने के लिए आभार प्रकट किया। साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।


More Stories
Gorakhpur Mahotsav 2026 में RPIC Convent School ने विज्ञान प्रतियोगिताओं में हासिल किया प्रथम स्थान
Road Safety Awareness Campaign – कॉलेज में प्रवेश करने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को किया गया जागरूक
Siswa Premier League : नेपाल बनाम कुशीनगर, आखिरी ओवरों तक खिंचा मुकाबला, 9 रनों के अंतर से नेपाल ने मारी बाजी