सिसवा बाजार-महराजगंज। गोरखपुर-नरकटियागंज रेल मार्ग पर सिसवा-घुघली रेलवे स्टेशन के बीच बंदी गांव के सामने आज रविवार को 19037 डाउन अवध एक्सप्रेस की चपेट मे आने से एक युवक की कट कर दर्दनाक मौत हो गयी, मृतक के पास से नेपाली पासपोर्ट मिला जिससे उसकी पहचान नेपाल राष्ट्र के नवल परासी निवासी श्रीनिवास कोइरी के रूप में हुई, सूचना मिलते ही कोठीभार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लोगों का कहना है कि मृत युवक काफी देर से ट्रेन की पटरी के बगल में एक खेत के मेड़ पर बैठा हुआ था और ट्रेन आते ही उसके सामने कूद गया।
कोठीभार थानाध्यक्ष उमेश कुमार का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का है, शव की पहचान नेपाल निवासी श्रीनिवास के रूप में हुई है, जांच पड़ताल जारी है।


More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी