अयोध्या । थाना महराजगंज इलाके में बीते 16सितम्बर से लापता महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गन्ने के खेत में मिला। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया।एसएचओ महराजगंज वीरेंद्रकुमार राय के मुताबिक़ इलाके के रकौरा गाँव के पास सोमवार को एक बृद्ध महिला का शव गन्ने में दिखाई पड़ा। शव मिलने खबर पर आसपास के गाँव में हडकम्प मच गया और लोग घटना स्थल पर जुटने लगे। मामले की सूचना पाते ही महराजगंज पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान में जुट गयी। मृतक की पहचान निन्की पत्नी हरिराम कोरी निवासी रकौरा के रूप में हुई।
एसएचओ ने बताया कि मृत महिला बीते चार दिन से लापता थी। मृतका के पुत्र रामजन्म कोरी पुत्र हरिराम कोरी की तहरीर पर गुमशुदगी दर्जकर तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है। महिला की मौत कैसे हुई इसकी जानकारी पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल पुलिस पीएम रिपोर्ट का इन्तजार कर रही है।



More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी