कासगंज। खून के रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है, जहां एक चचेरे भाई ने 3 वर्षीय मासूम को हवस का शिकार बना लिया और मासूम को लहूलुहान हालात छोड़ कर मौके से फरार हो गया, परिजनों द्वारा घायल मासूम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, सूचना मिलते ही सदर सीओ व सदर एसडीएम पहुंचे मौके पर पहुंचे और परिजनों की तहरीर के पर मामला दर्ज के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र में अपनी माँ के साथ 3 वर्षीय मासूम खेत पर आयी थी, तभी उसका चचेरा भाई 15 वर्षीय टीटू वहाँ आ गया और टीटू अपनी 3 वर्षीय चचेरी मासूम बहन को गोदी में लेकर बुलेट एजेंसी के पीछे ले गया, जहाँ उसने मासूम के साथ दुष्कर्म किया, मासूम के रोने की आवाज़ सुन कर उसकी माँ भागकर मौके पर पहुंची, तब तक कलंकित भाई मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद परिजन घायल मासूम को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, इधर घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सदर,एसडीएम सदर मय पुलिस बल के जिला अस्पताल जा पहुंचे और मामले की जानकारी ली और मासूम का डॉक्टरी परीक्षण कराया, वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी भाई को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।



More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी