महराजगंज। भाजपा के सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया के खिलाफ कोविड प्रोटोकाल तोड़ने के आरोप में प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने कोतवाली में निषेधाज्ञा के उल्लंघन व महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है। हालांकि मामला सुर्खियों में आने के बाद सदर विधायक अपने घर में होम क्वारंटीन हो गए हैं।
बताते चले महराजगंज सदर सीट से भाजपा विधायक जयमंगल कन्नौजिया की 14 जनवरी को कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिस पर सीएमओ के मुताबिक सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया को इसकी सूचना के साथ दवा देकर एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी थी। कि इस बीच 15 जनवरी मकरसंक्रांति के दिन फेसबुक पर अपलोड फोटो में भाजपा विधायक जयमंगल कन्नौजिया, केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के पुत्र रोहन चौधरी व भाजपा के जिला महामंत्री ऋषि त्रिपाठी के साथ कई लोग गोरखपुर मंदिर में दिखाई दिए।
फोटो वायरल के बाद मामला संज्ञान में आते ही जिला प्रशासन ने इसकी जांच करायी, जांच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार के निर्देश पर ईओ नगर पालिका आलोक कुमार सिंह ने आज रविवार को कोतवाली में तहरीर दिया।
कोतवाल रवि राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर जयमंगल कन्नौजिया पुत्र गब्बू के खिलाफ निषेधाज्ञा व महामारी अधिनियम के उल्लंघन पर धारा 188, 269 व महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत केस दर्ज किया गया है।


More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक