लखनऊ। खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में किसानों को अपना धान बेचने से पूर्व पंजीकरण अनिवार्य होगा, ताकि उनकी भूमि, उसमें बोये गये धान व बैंक अकाउंट का सत्यापन समय किया जा सके व उनको क्रय केंद्रों पर धान विक्रय में असुविधा न हो। धान क्रय के 72 घंटे के अंदर, उनके खाते में धान का मूल्य पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से प्राप्त हो सके। धान क्रय केंद्रों पर धान की बिक्री के लिए किसानों को खाद्य विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा।
खाद्य व रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पंजीकरण किसान स्वयं व जन सूचना केंद्र के माध्यम से व साइबरकैफे के माध्यम से करा सकेगा। किसानों का पंजीकरण, उनके आधार संख्या व पंजीकरण के समय किसान के आधार लिंक मोबाइल नंबर पर प्रेषित ओ0टी0पी0 के आधार पर किया जाएगा। धान बिक्री के समय क्रय केन्द्रों पर किसान के स्वयं उपस्थित न होने की दशा में किसान पंजीकरण के समय अपने परिवार के सदस्य का विवरण व आधार नम्बर फीड कराना अनिवार्य होगा।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग