निचलौल-महराजगंज। आम आदमी पार्टी के सिसवा विधान सभा अध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में आज निचलौल तहसील पर प्रदर्शन किया गया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम निचलौल को दिया गया।
ज्ञापन में मांग की गयी थी कि कम्बाइंड मशीन द्वारा पीछे एम० एस० (सुपर मैनेजमेंट सिस्टम ) लगाकर धन कटाई से किसानों को होने वाले मानसिक एवं आर्थिक उत्पीड़न रोकने, दिल्ली की तरह पराली को खेतो में गलाने के लिए (बायो डी को कम्पोजर)दावा का छिड़काव कराने तथा दवा उपलब्ध कराने के साथ दवा का प्रयोग करने जिससे खेती की कटाई और जोताई के आर्थिक भार से किसान बच सके।
इस दौरान खुर्शेद सिराजुद्दीन शैलेश गोपाल आज़म रहीम नूरहसन प्रिंस रवि विजय मौजूद रहे।



More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक