लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाद्रा आज लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में चुनाव से जुड़ी तमाम कमेटियों की बैठक में शामिल हुईं। लेकिन सबसे पहले उन्होंने डा.आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रीमती प्रियंका गांधी ने संविधान निर्माण में डॉ.आंबेडकर के योगदान को याद किया।
आज सुबह लखनऊ पहुँचने के बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने आज घोषणा पत्र कमेटी, समन्वय समिति, एवं इलेक्शन एवं कैंपेन कमेटी, की बैठक में हिस्सेदारी की। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में युवाओं, किसानों, महिलाओं, व्यापारियों, तथा वंचित वर्ग एवं सभी तबके के लोगों का विशेष ध्यान रखा जायेगा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस का घोषणा पत्र प्रदेश की प्रगति का रास्ता तैयार करने वाला दस्तावेज होगा।
बैठक में पूर्व सांसद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व सांसद पीएल पुनिया, श्रीमती बेगम नूर बानो, विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा मोना विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह, पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह, अजय राय, रणजीत सिंह जूदेव, श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शहला अहरारी, पार्षद ममता चौधरी, सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग